Thursday, July 30, 2009

एक और वायरस

LIFE IS BEAUTIFUL नाम से एक और वायरस पैदा हो गया है । आपके मेल पर यह मैसेज आकर आपका आईडी और पासवर्ड हैक कर सकता है, कृपया सावधान रहें और इस शीर्षक या नाम से आई हुई मेल को पहले ही डिलीट करें वरना बाद में मैसेज आएगा कि अब देर हो गई यू कांट डिलीट इट ।

Wednesday, July 29, 2009

शायरी

दिल की बातों पर यकीन नहीं आता
अपनों से मुलाकातों पर यकीन नहीं आता
जमाने में प्‍यार करने वाला एक ही बहुत है
हर किसी से प्‍यार पर यकीन नहीं आता

Tuesday, July 28, 2009

शायरी

ख्‍़वाहिश

सारे जहां की खुशियां तेरे कदमों में वार दूं
आ कि इस दिन को मैं तेरी याद में गुजार दूं
चारों तरफ से तुझ पर बहार ही बहार बरसे
आ कि मैं तुझ पर एक प्‍यार की बौछार दूं

Sunday, July 26, 2009

सफ़र

इस दुनिया से
उस दुनिया तक का
सफ़र
शैशव की चंचलता
किशोर अल्‍हड़ता
यौवन की मादकता
बुढ़ापे की आश्रता ही
सब कुछ नहीं है
गाना पड़ता है
क ख ग का गीत
पढ़नी पढ़ती हैं
जीवन की रेखाएं
गिननी पड़ती हैं
पेट की आंतें
माथे की अनगिनत
लकीरों को भी
मिटाना पड़ता है ।

सरस्‍वती वंदना

चिट्ठाजगत

मां सरस्‍वती के चरणों में वंदना प्रस्‍तुत करते हुए अपने नए ब्‍लॉग का शुभारंभ कर रहा
हूँ

या कुन्‍देन्‍दु तुषार हार धवला
या शुभ्र वस्‍त्रावृता

या वीणा वर दण्‍ड-मण्डित करा
या श्‍वेत पद्मसना

या ब्रह्मच्‍युत-शंकर-प्रभृति भिर:
दैवे: सदा वन्दिता

सा मां पातु सरस्‍वती भगवती
नि:शेष जाड्यापहा



स्‍वागत

चिट्ठाजगत
मेरे ब्‍लाग पर आप सबका हार्दिक स्‍वागत है, शीघ्र ही नयी पोस्‍ट प्रस्‍तुत करुंगा ।