Wednesday, August 5, 2009

ख़ास ख़बर

तीन दिनों तक बंद रहेंगे सरकारी बैंक

नैशनलाइज्ड बैंक तीन दिन तक बंद रहेंगे। बुधवार को रक्षाबंधन के कारण राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेंगे। गुरुवार और शुक्रवार को वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर हड़ताल प्रस्तावित है। इन तीन दिनों तक राष्ट्रीयकृत बैंकों में काम पूरी तरह से ठप रहेगा। इनसे न तो उपभोक्ता पैसा निकाल सकते हैं और न ही जमा कर सकते हैं। क्लीयरिंग के डाले गए चेक भी 3 दिनों तक लटके रहेंगे। बैंकों में मंगलवार को काफी भीड़ रही। तीन दिनों की कैश की जरूरत को देखते हुए लोगों ने पैसे निकाल लिए। बैंक अफसरों के मुताबिक तीन दिनों में करोड़ों के चेक क्लीयिरिंग में फंसे रहेंगे। शनिवार को बैंक में काम केवल हाफ टाइम तक होगा। रविवार को अवकाश है। पब्लिक को सोमवार को राहत मिलेगी। हालांकि बैंकों की ओर से रेग्युलर उपभोक्ताओं को इस स्थिति से अवगत कराया गया था और एक सप्ताह तक कैश की व्यवस्था करने के लिए कह दिया था। सरकारी चलान जमा करने की व्यवस्था केवल राष्ट्रीयकृत बैंकों में हैं। दो दिनों की हड़ताल के कारण बैंक में चलान न जमा होने पर उद्यमियों और व्यापारियों की मुसीबत बढ़ सकती है। कमर्शल टैक्स डिपार्टमेंट कारोबारियों पर रिकवरी निकाले हुए हैं और उसे जमा करने के लिए दबाव बनाए हुए हैं। विभाग के अफसर इन बैंकों से प्रतिदिन की रिपोर्ट लेते रहते हैं और व्यापारियों पर निकाली गई रिकवरी की रकम को जमा कराने के लिए दबाव बनाते रहते हैं।

1 comment: